Urfi Javed बार फिर से उर्फी मैम का ये कारनामा देखकर आपका हिल जायेगा।अपनी आँखे पहले ही बंद कर लीजिए। उर्फी जावेद (Urfi Javed) बिना कपडे पाहोने आईं फिर हाथ से छिपाने लगीं अपनी बॉडी पार्ट लेकिन फिर भी छिपा नहीं शरीर। वीडियो देख कर हो जायेंगे दांग।
Urfi Javed: के इस वीडियो को शेयर किया है कस्मे Urfi Javed के पेंट का चैन भी खुला दिख रहा है आप के बार वीडियो को playa करके देख सकते है। जिसमें देखा जा सकता है कि उर्फीपेंट का चैन भी खुला पूल के पास वीडियो बना रही है। और कैमरे के सामने हाथ से अपने अंग को ढक कर photo क्लीक करा रही है। उनका ये अंदाज दर्सको को बहुत अच्छा लग रहा है।
अपने इस फैशन से ही बहुत को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता है ये एक नए ड्रेस में न आये। हर एक दिन इनका नए ड्रेस से ही सुरु होता है। इस वीडियो को देख कर सका होस उड़ जायेगा। क्यों की आज ये नया ड्रेस नहीं ये बिना कपड़ो के ही दिखी है जिसमें उनका sexy अवतार देखकर किसी का भी होश उड़ जायेगा। उनके इस वीडियो को दर्शक बार-बार देख रहे हैं।

पेंट का चैन खुल गया उर्फी का
अभी-अभी उर्फी (Urfi Javed) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पेंट का चैन खुला दिखा। वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) हाथ से अपने अंगो को ढाकी नजर आ रही हैं वहबहुत खुस नजर आरही है कैमरा मैन के सामने ही उन्होंने अपने अंगो को हाथ से ढका और वीडियो शूट कराया।
ऐसे बचाई अपनी लाज
उर्फी (Urfi Javed) पहली बार वीडियो में अपने हाथो से अंगो को ढकी हुई दिखी और अपनी लाज अपने हाथो से बचाया। वीडियो में आगे देखा जा सकता है
इस शो से मिली बड़ी पहचान

उर्फी जावेद (Urfi Javed) उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं। उर्फी अब 24 साल की हो गई हैं। ये 15 अक्टूबर 1997 में जन्मीं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई भी की है. उनका लगाव मिडिया इंडस्ट्री से था।
लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक्टिंग का शौक था। उर्फी जावेद (Urfi Javed) काफी कम उम्र में ही उर्फी मुंबई आ गईं। 2016 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत नाम का किरदार निभाने का मौका मिला।
इसके बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed) इसी साल ‘चंद्र नंदिनी’ सीरियल मिला जिसमें वह छाया के किरदार निभाई। ‘मेरी दुर्गा’ उनका सबसे फेमस शो है। जिससे उर्फी जावेद (Urfi Javed) पॉपुलर हुईं थी। और उर्फी ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल में भी काम की है।